चमोली। माणा में आयोजित होने वाले पुष्कर कुंभ के दृष्टिगत आयोजन स्थल में सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
वर्तमान समय में चार धाम यात्रा अपने चरम पर है और बद्रीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक हरबंश सिंह द्वारा सम्पूर्ण बद्रीनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया।
इस औचक निरीक्षण के दौरान, अपर पुलिस अधीक्षक ने बद्रीनाथ मंदिर परिसर से लेकर आस-पास के महत्वपूर्ण स्थलों, मार्गों और श्रद्धालुओं की आवाजाही वाले क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था का गहनता से जायजा लिया। उन्होंने यहाँ सुरक्षा में तैनात पुलिस बल के जवानों से सीधा संवाद करते हुए सुरक्षा में तैनात पुलिस बल को कई महत्वपूर्ण और आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किए। तत्पश्चात उन्होने देश के प्रथम गाँव माणा में 12 साल बाद आयोजित होने वाले विशेष ‘पुष्कर कुंभ’ आयोजन स्थल में सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया गया। आज से 25 मई तक होने वाले पुष्कर कुंभ का आयोजन माणा स्थित मां सरस्वती नदी और अलकनंदा के पवित्र संगम ‘केशव प्रयाग’ में किया जायेगा। यह कुंभ मुख्य रूप से दक्षिण भारत के श्रद्धालुओं द्वारा प्रति 12 वर्ष के अंतराल पर आयोजित किया जाता है। इस दौरान श्रद्धालु नदी में स्नान कर अपनी श्रद्धा और आस्था व्यक्त करते है। सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पुष्कर कुंभ के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल, सुगम, सुरक्षित व सुखद बनाना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। पुष्कर कुंभ में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुँचने की सम्भावना के दृष्टिगत उनकी सुरक्षा को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए उन्होंने पुष्कर कुंभ मेला स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीमें को तैनात करने तथा लाउडहेलर की सहायता से लगातार अनाउंसमेंट के ज़रिए श्रद्धालुओं को गहरे पानी में न जाने, सुरक्षित स्थानों पर ही स्नान करने और संभावित खतरों के प्रति सचेत रहने जैसी महत्वपूर्ण जानकारी लगातार प्रसारित करने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि श्रद्धालुओं को सही दिशा-निर्देश मिलते रहे व भीड़ को व्यवस्थित रहे। 12 साल बाद माणा में आयोजित हो रहे ऐतिहासिक पुष्कर कुंभ के लिए चमोली पुलिस पूरी तरह से तैयार है व यहां आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु के लिए यह एक सुरक्षित और यादगार अनुभव साबित होगा। इस दौरान सहायक सेनानायक श्री विपेन्द्र सिंह, पुलिस उपाधीक्षक अखिलेश सिंह, थानाध्यक्ष बद्रीनाथ श्री नवनीत भण्डारी, चौकी प्रभारी माणा विजय प्रकाश सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
पुष्कर कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सुरक्षित बनाना हमारी प्राथमिकता : सिंह
