नई दिल्ली – दिल्ली में पश्चिम विक्षोभ के असर से हुई बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में ठिठुरन को बढ़ा दिया है। पहाड़ों से आ रही सर्द हवा सुबह-शाम कंपकंपा दे रही है। सर्द हवा का यह दौर अभी बुधवार को भी जारी रहेगा। इस कारण से अधिकतम तापमान 20 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग के अनुसार दो दिन बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री तक की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 20.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।जबकि दिन भर 20-30 किलोमीटर प्रतिघंटे से चली हवा ठिठुरन को बढ़ाती रही। सुबह कोहरे के कारण धूप भी देर से निकली, दिन भर धूप और बादल आते-जाते रहे।