Latest News अन्य उत्तराखंड देश

ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से चिन्यालीसौड़ विकासखंड के मथोली गांव में घसियारी महोत्सव का अयोजन किया गया

देहरादून – ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से चिन्यालीसौड़ विकासखंड के मथोली गांव में घसियारी महोत्सव का अयोजन किया गया। इस मौके पर गांव की करीब 50 महिलाओं ने अबकी बारी घसियारी प्रतियोगिता कार्यक्रम में भाग लिया। जिसमें 5 टीमें बनाई गई थी। विजेता टीम को 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।मथोली में घसियारी महोत्सव का आयोजन बकरी छाप व अन्य सहयोगी संस्थाओं के सौजन्य से किया गया। प्रतियोगिता को लेकर गांव की महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। महिलाओं ने बाकायदा जंगल से सूखी घास को काटकर लाया। वहीं मथोली गांव में पर्यटन विकास की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। गांव के प्रदीप पंवार ने ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अपनी पुरानी छानी को होम स्टे के रूप में विकसित किया है। प्रदीप ने बताया कि उनकी छानी में पहले पशु रहते थे, पिछले कुछ साल से छानी खंडहर हो चुकी थी। अपनी छानी जिसमें पशु रहते हैं उसे होम स्टे में बदल दिया। मथोली गांव चिन्यालीसौड़ बाजार से मात्र 10 किमी की दूरी पर स्थित है। कार्यक्रम में रामेश्वरी देवी, अनारू देवी, बिंदु देवी, रामशिला, सुचिता, देवाशीष द्विवेदी, पर्वतारोही, सविता कंसवाल, निधि तुली, अमृत वीर सिंह, पुलम सिंह पंवार आदि थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *