Latest News अन्य उत्तराखंड देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आयोजित रैली/प्रभात फेरी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  गांधी पार्क देहरादून में HarGharTiranga कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित रैली/प्रभात फेरी कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए कहा कि देश में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले क्रान्तिकारियों का स्मरण पूरा देश कर रहा है। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि 13 से 15 अगस्त 2022 तक ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत सभी अपने घरों में तिरंगा लगायें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 25 साल देश का अमृत काल होगा। भारत की स्वतंत्रता के लिए अपना अहम योगदान देने वाले हमारे क्रान्तिकारियों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की वीर गाथाएं हमारी युवा पीढ़ी को प्रेरणा देती रहेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे नौनिहाल देश का भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि 2025 में उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की रजत जयंती मनायेगा। तब तक उत्तराखण्ड हर क्षेत्र में देश के श्रेष्ठ राज्यों में शामिल हो इस दिशा में राज्य सरकार प्रयासरत है। इस अवसर पर विधायक खजान दास, मेयर सुनील उनियाल गामा , डीजीपी अशोक कुमार , जिलाधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका, एस.एस.पी  दलीप सिंह कुंवर, शिक्षा महानिदेशक वंशीधर तिवारी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *