Latest News अन्य देश बॉलीवुड

ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है ब्लॉकबस्टर फिल्म मार्क एंटनी

मुंबई – साउथ सिनेमा के मशहूर स्टार विशाल ने हाल ही में सेंसर बोर्ड पर बड़ा आरोप लगाकर हर किसी को हैरान कर दिया। विशाल ने दावा किया कि मार्क एंटनी के हिंदी वर्जन के सर्टिफिकेट और स्क्रीनिंग के लिए मुंबई सेंसर बोर्ड के दफ्तर के अधिकारियों ने उनसे रिश्वत में मोटी रकम वसूली। वहीं ‘मार्क एंटनी’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब गदर काटा था। 100 करोड़ के क्लब में ये फिल्म शामिल भी हुई। अब आप इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की ओटीटी पर भी देख सकते है जिसकी रिलीज डेट सामने आ चुकी है।

एक्टर विशाल की ‘मार्क एंटनी रितु वर्मा, सुनील और एसजे सूर्या स्टारर ‘मार्क एंटनी’ सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर इसी महीने दस्तक देगी। अधिक रविचंद्रन द्वारा डायरेक्ट यह फिल्म इसी महीने 13 अक्तूबर 2023 को ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम विडियो पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म की कहानी के बारे में बात करते तो यह फिल्म 1990 के दशक पर आधारित साइंस फिक्शन फिल्म ‘मार्क एंटनी’ भविष्य की तकनीक और गैंगस्टरों की हिंसक दुनिया की झलक पेशक करती है। एंटनी (विशाल) के बेटे मार्क (विशाल) को एक अद्वितीय टेलीफोन तक पहुंच मिलती है जो उसे अपने अतीत के लोगों के साथ बात करने का मौका देता है। अपने माता-पिता की मौत के रहस्य से घिरा हुआ, मार्क डिवाइस का उपयोग करने और उन सवालों के जवाब पाने के लिए हर कोशिश करता है जो उसे इसका पता लगाने में मदद कर सकते हैं। लेकिन जैसा उसने सोचा था वैसा कुछ भी नहीं दिखता, वह कई लंबे समय से छिपे रहस्यों का पता लगाता है। इस तरह फिल्म की कहानी बांधकर रखने वाली है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *