Latest News अन्य उत्तराखंड देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आयोजित “जय हिन्द-उत्तराखण्ड के वीर” कार्यक्रम में शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित “जय हिन्द-उत्तराखण्ड के वीर” कार्यक्रम में शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सीडीएस जनरल स्व. विपिन रावत को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि शहीदों के परिजनों को सम्मानित कर हम स्वंय को सम्मानित महसूस कर रहे हैं।Amrit Mahotsav के उपलक्ष्य में आयोजित यह कार्यक्रम हमारी युवा पीढ़ी को प्रेरणा प्रदान करने का कार्य करेगा। महान स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद वीर जवानों को समर्पित Amrit Mahotsav नए भारत, आत्मनिर्भर भारत का भी संकल्प है। 15 अगस्त के बाद हम आजादी के अमृत काल में प्रवेश करेंगे, 25 वर्षों के इस अमृत काल (2022-2047) में नौजवान पीढ़ी के हाथ में देश को आगे ले जाने की जिम्मेदारी होगी।

प्रदेश के सीमान्त क्षेत्र मलारी, नेपाल सीमा से जुड़े क्षेत्र मंच तामली स्वीमी विवेकानन्द की तपस्थली अद्वेत मायावती आश्रम से लेकर प्रदेश में सभी क्षेत्रों में आजादी का अमृत महोत्सव उल्लासपूर्वक मनाया जा रहा है। आज देश विभाजन विभीषिका दिवस भी है। 14 अगस्त 1947 को देश को लहू लुहान होना पड़ा था। इस विभीषिका में 10 लाख से अधिक लोगों का संहार हुआ था। हमारी मां बहिनों ने अत्याचार सहे। यह अवसर देश के लिये बलिदान होने वाले सभी ज्ञात अज्ञात लोगों का स्मरण करने का भी अवसर है। उन्होंने कहा कि सैनिक परिवार से जुड़ा होने के कारण मैं सैनिक परिवारों की समस्याओं से अवगत हूँ। हमारे प्रदेश की जनसंख्या कम होने के बावजूद 1727 वीरता पदक प्रदेश के सैनिकों को मिले है। राज्य सरकार पूर्व सैनिकों, शहीद सैनिकों के आश्रितों के कल्याण के प्रति वचनबद्ध है। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने तिरंगा सम्मान तथा उत्तराखण्ड की शौर्य विरासत तथा सैनिकों के शहादत की पृष्ठ भूमि पर आधारित गीत गाने वाले सुधान सिंह कैंतुरा तथा आईटीबीपी के जवान अर्जुन खेरियाल को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा एवं बड़ी संख्या में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित रही।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *