Latest News अन्य उत्तराखंड देश मेडिकल

प्रदेश के कोविड में अनाथ हुए बच्चों को आपदा राहत राशि मिलेगी

देहरादून- स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में सामने आए 2903 नए मामलों में अल्मोड़ा में 18, बागेश्वर में 126, चमोली में 05, चंपावत में 31, देहरादून में 1015, हरिद्वार में 336, नैनीताल में 394, पौड़ी में 88, पिथौरागढ़ में 123, रुद्रप्रयाग में 251, टिहरी में 85, ऊधमसिंह नगर में 383 और उत्तरकाशी में 34 मामले शामिल हैं। प्रदेश में अब 32887 एक्टिव कोरोना केस हैं, जिनमें सर्वाधिक 14386 केस देहरादून जिले के हैं।bप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2903 नए मामले सामने आए हैं, जबकि चार कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई।

प्रदेश के कोविड में अनाथ हुए बच्चों को आपदा राहत राशि मिलेगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हलावा देते हुए मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधू ने समस्त जिलाधिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी किया है। कहा गया है कि 31 जनवरी तक इस तरह के बच्चों को राहत राशि उपलब्ध कराते हुए इससे शासन को अवगत कराएं।मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट ने बाल स्वराज पोर्टल पर अपलोड ऐसे बच्चे जिनके दोनों अभिभावक या एकमात्र जीवित अभिभावक की कोविड 2019 से मौत हो गई है, उन्हें आपदा राहत राशि दी जाए।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *