Latest News अन्य उत्तराखंड देश राजनीती

आज हमारे मंत्रिमंडल ने सर्वसम्मति से ये तय किया है कि हम जल्द ही यूनिफॉर्म सिविल कोड कानून राज्य में लागू करेंगे – मुख्यमंत्री धामी

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को कहा कि आज पहली कैबिनेट बैठक के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक तथा संगठन महामंत्री अजय कुमारने दृष्टि पत्र सौंपा। चुनाव के समय भाजपा ने राज्य की देवतुल्य जनता के समक्ष जो दृष्टि पत्र रखा था उस पर विश्वास जताते हुए आप सभी ने हमें प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने का अवसर दिया। हमारी सरकार माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरी तत्परता के साथ दृष्टि पत्र में उल्लेखित सभी संकल्पों को पूरा करते हुए उत्तराखण्ड राज्य को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का कार्य करेगी। पहली कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस वार्ता मे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज सरकार गठन के पश्चात प्रथम कैबिनेट बैठक में हमने चुनाव के समय किए गए वादे के अनुरूप राज्य में अतिशीघ्र “यूनिफॉर्म सिविल कोड” लागू करने के ध्येय के साथ उच्च स्तरीय कमेटी गठित करने का निर्णय लिया है।आज हमारे मंत्रिमंडल ने सर्वसम्मति से ये तय किया है कि हम जल्द ही ये कानून राज्य में लागू करेंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *