Latest News अन्य उत्तराखंड देश

अमरनाथ यात्रा के बीच सांबा में देखा गया पाकिस्तानी ड्रोन

अमरनाथ यात्रा की तैयारियों के बीच जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक ड्रोन नजर आया जिसके बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी की एवं सघन तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने सांबा में संवाददाताओं को बताया, ‘‘हमें सूचना मिली कि पिछली रात सांबा में सीमावर्ती कस्बे चिल्लियारी में आसमान में उड़ती वस्तु नजर आयी। संभवत: यह सीमापार से आया कोई ड्रोन था।” हालांकि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने कहा कि ड्रोन नजर आने की कोई खबर नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों को इकट्ठा कर तलाशी अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि यह पता करने के लिए सोमवार को सुबह चिल्लियारी से मांगूचाक तक पूरे सीमावर्ती क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया कि कहीं ड्रोन ने भारतीय सीमा के अंदर कोई वस्तु तो नहीं गिरायी है। उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया लेकिन कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों को ड्रोन के खतरे के मद्देनजर अलर्ट रहने को कहा गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *