Latest News अन्य उत्तराखंड देश

प्रदेश के छोटे और मझौले समाचार पत्रों व वेब पोर्टल के साथ किसी भी तरीके का भेदभाव नहीं किया जाएगा – मुख्यमंत्री

देहरादून – श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (SPU), उत्तराखण्ड का एक प्रतिनिधिमंडल को प्रदेश महामंत्री विश्वजीत सिंह नेगी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवाज में मिला। सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई चर्चा में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया सूचना विभाग द्वारा बनाई गई प्रेस मान्यता नियमावली सरकार विरोधी है। पत्रकारों और सरकार के बीच में एक खाई खोदने का काम किया जा रहा है. जिस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल संज्ञान लिया और महानिदेशक सूचना को तलब करने के आदेश दिए। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने मुख्यमंत्री को यह भी अवगत कराया कि प्रदेश के छोटे और मझोले समाचार पत्रों के साथ भेदभाव किया जा रहा जो कि उचित नहीं है।वही सोशल मीडिया वेवपोर्टल के पत्रकारों को विभाग भेदभाव पूर्ण दृष्टि से देख रहा है, उनको मान्यता के जो मानक अपनाए गए हैं किसी भी दशा में उचित नहीं है। जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया की प्रदेश के छोटे और मझौले समाचार पत्रों व वेब पोर्टल के साथ कोई भी किसी भी तरीके का भेदभाव नहीं किया जाएगा।

संगठन के प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी ने मुख्यमंत्री यह भी अवगत कराया कि प्रदेश में पत्रकारों को मिलने वाले पेंशन राशि 8000/ रुपए को बढ़ाकर 10000/= रुपए किया जाए, ताकि इस महंगाई के दौर में पत्रकारों को भी राहत मिल सके।खास बात यह है जिसका कोई भी अतिरिक्त भार विभाग पर नहीं पड़ेगा। मुख्यमंत्री धामी जी ने अस्वस्थ किया कि पत्रकारों की पेंशन 10000/रुपए करने का शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद भी किया कि राज्य बनने के 21 वर्ष में पहली बार पत्रकार कल्याण कोष की बैठक में अध्यक्ष के रूप में माननीय मुख्यमंत्री उपस्थित रहे ।यह मुख्यमंत्री का पत्रकारों के प्रति प्रेम व आधार दर्शाता है।इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार यूनियन द्वारा मुख्यमंत्री धामी को पत्रकार कल्याण कोष में 2 करोड़ दिए जाने पर शॉल उठाकर अभिनंदन किया और पौधा भी भेंट किया गया। इस दौरान प्रदेश महामंत्री विश्वजीत सिंह नेगी,सुरेश डड्रियाल ,योगेश राणा, भरत शाह (प्रदेश सचिव),हरिद्वार से जिला महामंत्री ज्ञान प्रकाश पांडेय उधमसिंहनगर जिलाध्यक्ष राजीव चावला, जिला अध्यक्ष पौड़ी अजय रावत,देवेंद्र चौहान,दीपक जखमोला, नवीन कुमार उपस्थित रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *