Latest News

एक झटके में 350 कर्मचारी बन जाएंगे करोड़पति – जाने पूरी खबर

पेटीएम के इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को भले ही सुस्त रेस्पॉन्स मिला हो लेकिन लिस्टिंग से पहले कंपनी 350 कर्मचारियों को करोड़पति बना देगी।

पेटीएम के 2.5 अरब डॉलर के आईपीओ के बाद लगभग 350 कर्मचारियों का नेटवर्थ 1 करोड़ रुपये का होगा। इनमें कार्यरत और रिटायर हो चुके कर्मचारी भी शामिल हैं। ये वो कर्मचारी हैं जिन्होंने पेटीएम में बतौर निवेशक दांव लगाया था।

पेटीएम आईपीओ के शेयर का अलॉटमेंट 15 नवंबर तक संभव है। इस दिन तक पता चल जाएगा कि किसे पेटीएम का आईपीओ मिलेगा और किसे नहीं। बता दें कि पेटीएम की शेयर बाजार में 18 नवंबर को लिस्टिंग होने वाली है। इस दिन आईपीओ लेने वाले निवेशकों की कमाई का हिसाब-किताब समझ आ जाएगा। बता दें कि आईपीओ के जरिए पेटीएम 18, 600 करोड़ रुपए जुटाएगी।

पेटीएम ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 2,080 से 2,150 रुपये प्रति शेयर तय किया था। वहीं, कंपनी के एक लॉट में 6 शेयर थे। पेटीएम के मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी का मूल्यांकन 1.39 लाख करोड़ रुपये बैठता है। पेटीएम को सबसे बड़ा आईपीओ माना जा रहा है। इससे पहले, कोल इंडिया का आईपीओ 15,000 करोड़ रुपये का था।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *