Latest News अन्य देश

केंद्र सरकार ने कुछ अपवादों के साथ ड्रोन के आयात पर पाबंदी लगा दी है

केंद्र सरकार ने कुछ अपवादों के साथ ड्रोन के आयात पर पाबंदी लगा दी है। इस खबर का फायदा ड्रोन बनाने वाली कंपनी Zen Technologies के निवेशकों को हुआ है। देश में ड्रोन के निर्माण को बढ़ावा देने के प्रयास के तहत सरकार ने आयात पर बैन लगा दी है। अनुसंधान एवं विकास, रक्षा और सुरक्षा के मकसद से ड्रोन के आयात की अनुमति होगी लेकिन इसके लिये भी उपयुक्त मंजूरी की जरूरत होगी। हालांकि ड्रोन के कलपुर्जों के आयात के लिये किसी प्रकार की मंजूरी की जरूरत नहीं होगी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत आने वाले विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने विदेशों में बने ड्रोन के आयात पर पाबंदी को लेकर अधिसूचना जारी की है। नागर विमानन मंत्राालय ने पिछले साल अगस्त में देश में ड्रोन विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए उदार नियम जारी किये थे। सरकार की तरफ से कहा गया है कि अनुसंधान एवं विकास, रक्षा और सुरक्षा उद्देश्यों के लिए ड्रोन के आयात को छूट रहेगी, लेकिन इसके के लिए मंजूरी की जरूरत होगी हालांकि, ड्रोन के पुर्जे आदि के आयात के लिए किसी तरह की अनुमति की जरूरत नहीं है l

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *