Latest News अन्य उत्तराखंड देश

द एडवेंचर स्पोर्ट्स सोसायटी की ओर से आयोजित तीन दिवसीय गंगा फेस्टिवल 2022 गंगा की लहरों के रोमांच के बीच प्रतियोगिता संपन्न हुआ

देहरादून – द एडवेंचर स्पोर्ट्स सोसायटी की ओर से आयोजित तीन दिवसीय गंगा क्याक फेस्टिवल 2022 गंगा की लहरों के रोमांच के बीच हुई विभिन्न साहसिक प्रतियोगिता के साथ संपन्न हुआ। फेस्टिवल में ओवरऑल चौंपियन महिला प्रियंका राणा और ओवरऑल चौंपियन पुरूष अमित थापा रहे। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।यमकेश्वर के फूलचट्टी स्थित गोल्फ कोर्स में तीन दिवसीय गंगा क्याक महोत्सव के अंतिम दिन शनिवार को विभिन्न साहसिक प्रतियोगिताएं हुईं। खिलाड़ियों ने क्याक के जरिए गंगा की लहरों पर अपना हुनर दिखाया। व्यक्तिगत बोटर क्रॉस पुरुष प्रतियोगिता में नेपाल के सूजन गुरुंग, भारत के अमित थापा, मनीष रावत, कुलदीप सिंह विजेता रहे। बोटर क्रॉस महिला में भारत की प्रियंका राणा, निधि भारद्वाज, आस्ट्रेलिया की सीयून होंग, नेपाल की सुनीता श्रेष्ठा विजेता रहे। मास्स बोटर केटेगरी प्रतियोगिता में अमर सिंह, रामपाल सिंह, सोहन राणा जबकि बैगनेर केटेगरी में रवि थापा, अर्जुन थापा और जसपाल रावत विजेता रहे। बेस्ट इंडियन पेडलर अवार्ड अमित थापा, बेस्ट इंडियन फीमेल पेडलर के खिताब से प्रियंका राणा को नवाजा गया। द एडवेंचर स्पोर्ट्स सोसायटी के अध्यक्ष भीम सिंह चौहान ने बताया कि विजेता खिलाड़ियों को नगद धनराशि और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *