Latest News अन्य उत्तराखंड देश

पूज्य स्वामी अवधेशानन्द महाराज के जीवन पर आधारित उपन्यास से प्रेरणा मिलने के साथ ही हमेशा मार्गदर्शन भी मिलता रहेगा – मुख्यमंत्री धामी

देहरादून – कनखल स्थित हरिहर आश्रम में जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर अवधेशानंद महाराज के आध्यात्मिक जीवन पर केन्द्रित श्रीमती शोभा त्रिपाठी की औपन्यासिक कृति-“तप और तपस्या” का लोकार्पण किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पूज्य स्वामी अवधेशानन्द महाराज के जीवन पर आधारित उपन्यास से प्रेरणा मिलने के साथ ही हमेशा मार्गदर्शन भी मिलता रहेगा। सनातन वह है, जो सदैव चलता रहे। स्वामी जी जितने बड़े सन्त हैं, उनका व्यवहार उतना ही सरल है।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि मैं जब भी देवभूमि आता हूं तो मुझे शान्ति व नई ऊर्जा मिलती है। स्वामी अवधेशानन्द का जीवन अद्भुत है, जिसे पुस्तक में समेटना सम्भव नहीं है, जो भी व्यक्ति इस पुस्तक को पढ़ेगा, उसे निश्चित रूप से प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि स्वामी जी में एक आलौकिक सिद्धि है, उन्होंने लाखों लोगों के जीवन में परिवर्तन किया है, भारतीय संस्कृति को पूरे विश्व में बढ़ाने का काम किया है तथा कई ग्रन्थों को सरल भाषा में प्रस्तुत किया है, उनका जीवन लाखों लोगों को प्रेरणा देता है। हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल “निशंक” ने कहा कि यह पुस्तक भारत के बच्चे-बच्चे तक पहुंचे। विश्व योग दिवस के अवसर पर स्वामी अवधेशानन्द गिरिजी महाराज ने शिकागो में भारत का नेतृत्व किया। आगामी दशक उत्तराखण्ड का दशक होगा। यह मॉडल प्रदेश बनेगा। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, सांसद डॉ. महेश शर्मा, रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, पूर्व खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *