Latest News अन्य उत्तराखंड देश राजनीती

भाजपा में उत्तरकाशी से आए विभिन्न पार्टी नेताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों की संख्या में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

देहरादून –  भाजपा में उत्तरकाशी से आए विभिन्न पार्टी नेताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों की संख्या में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, हम दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है लिहाजा हमारा लक्ष्य भी बड़ा है जिसके लिए अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं का पार्टी में आगे भी स्वागत रहेगा। पार्टी प्रदेश मुख्यालय में हुए इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष श्री भट्ट ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों का माल्यार्पण एवं पार्टी पटका पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की धामी सरकार के जनकल्याणकारी एवं विकास कार्यों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में राजनीतिक एवं गैर राजनीतिक लोग लगातार पार्टी में शामिल हो रहे है। उन्होंने कहा आज गांव-गांव, घर-घर सरकार के विकास कार्य पहुंच रहे हैं इसी वजह है कि लोगों का रुझान पार्टी के प्रति लगातार पड़ रहा है।

दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते हमारा लक्ष्य भी सबसे बड़ा है वो है देश को विश्व गुरु बनाना और विश्वकल्याण, जिसके लिए हमें कर्मठ एवं जुझारू कार्यकर्ताओं की सदैव जरूरत रहेगी। उन्होंने पार्टी में शामिल होने वाली सभी लोगों का स्वागत करते हुए विश्वास दिलाया कि पार्टी आपके मान- सम्मान का पूरा ख्याल रखेगी।इस अवसर पर पार्टी में शामिल हुए डॉ कपिल देव रावत ने कहा, यह हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि पार्टी के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर हम सब लोगों को सदस्यता ग्रहण करने का मौका मिला । उन्होंने कहा, में राजनीतिक परिवार से नहीं हूं लेकिन जनता के बीच काम करता हूं, लिहाजा विश्वास दिलाता हूं कि जो भी कार्य पार्टी मुझे सौपेगी उसको पूरी रीति नीति से गांव-गांव पहुंचाकर संगठन को और अधिक मजबूत करने का प्रयास करूंगा। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के संचालन में हुए इस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, स्वराज विद्वान, पूर्व विधायक केदार रावत, मीरा रतूड़ी, हनी पाठक, सरदार सिंह राणा, श्याम डोभाल, विशलमणि रतूड़ी, समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *