Latest News अन्य उत्तराखंड देश

सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को सकुशल बाहर निकालने के लिए किए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लेने उत्तरकाशी पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

देहरादून। उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल हादसे में फंसे 41 मजदूरों को सकुशल बाहर निकालने के लिए राहत-अभियान का जायजा लेने रविवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी उत्तरकाशी पहुंचे ।

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने के बाद केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ हेलिकॉप्टर से उत्तरकाशी के सिलक्यारा पहुंचें। जिसके बाद वे सीधे टनल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।यमुनोत्री हाईवे पर चार धाम परियोजना के अंर्तगत बन रही सुरंग में काम कर रहे 41 मजदूर दिवाली की सुबह से फंसे हुए हैं। जिन्हें निकालने के लिए लगातार रेस्क्यू जारी है। इस बीच केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उनके साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी भी हैं। इससे पहले केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह और पीएमओ की टीम भी यहां निरीक्षण कर चुकी है। माना जा रहा है कि सुरंग में फंसे मजदूर के रेस्क्यू में अभी चार से पांच दिन और लग सकते हैं। रेस्क्यू का आज आठवां दिन है। अब टनल पर पांच तरीके छह टीमों की मदद से अभियान शुरू कर दिया गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *