Latest News अन्य उत्तराखंड देश राजनीती

अभी तक 24.25 हजार मतदाता अपने मत का प्रयोग कर चुके हैं

देहरादून – उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए भले ही 14 फरवरी को मतदान होना है, लेकिन अभी तक 24.25 हजार मतदाता अपने मत का प्रयोग कर चुके हैं। ऐसा इस बार आयोग द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता, दिव्यांग मतदाताओं और निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिकों को डाक मतपत्र के जरिये वोटिंग की सुविधा देने से हुआ है। अभी तक निर्वाचन ड्यूटी में लगे 11129 कार्मिक और 80 वर्ष से अधिक आयु व दिव्यांग मतदाताओं में से 13130 ने इस सुविधा का लाभ उठाया है। इस बार चुनाव में 1557 शतायु मतदाता (100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता) भी अपने मत का प्रयोग करेंगे।राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि प्रदेश में 14 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए मतदाताओं की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। इसमें 8172173 सामान्य और 94771 सर्विस मतदाता शामिल हैं। आयोग ने मतदान की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।

मतदान के लिए 8624 मतदान केंद्रों में 11697 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इनमें 24 माइग्रेट (अधिक ऊंचाई वाले स्थलों से निचले क्षेत्रों में स्थानांतरित) मतदान केंद्र भी शामिल हैं। इनमें उत्तरकाशी का एक, चमोली के नौ और पिथौरागढ़ के 14 मतदान केंद्र शाामिल हैं।इस बार 156 माडल बूथ भी बनाए गए हैं। इनमें आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इनमें सबसे अधिक 24 माडल बूथ हरिद्वार, 23 देहरादून, 20 ऊधमसिंह नगर और 17 माडल बूथ नैनीताल में हैं। आयोग ने 101 सखी पोलिंग बूथ भी बनाने का निर्णय लिया हैं। यहां पोलिंग अधिकारी से लेकर सहायक पोलिंग अधिकारी, सभी महिलाएं रहेंगी। इसके साथ ही छह दिव्यांग बूथ भी बनाए गए हैं। इन बूथों का संचालन दिव्यांग कार्मिक ही करेंगे।प्रदेश में इस बार 1556 शतायु मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। सबसे अधिक 70 शतायु मतदाता ऊधमसिंह नगर की गदरपुर और 50 मतदाता ऊधमसिंह नगर की ही बाजपुर सीट में हैं। सबसे कम दो शतायु मतदाता उत्तरकाशी जिले की पुरोला विधानसभा में है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *